Section Article

दिल्ली में महिलाओं के रोजगार पर कोविड-19 का संकट
Author(s): डॉ. विनीता भट्ट एवं शारदा यादव

Abstract
शोध पत्र का यह अध्ययन विशेषता दिल्ली में महिलाओं के रोजगार पर कोविद-19 के प्रभाव का अन्वेषण एवं विश्लेषण करता है अध्ययन के माध्यम से यह पहचान का प्रयास किया गया है की महामारी ने वास्तविक रूप में महिलाओं के रोजगार पर वृहद स्तर पर प्रभाव डाला है एवं उसके परिणाम भी बड़े स्तर पर आकांक्षाओं के प्रतिकूल रहे हैं शोध अध्ययन का उद्देश्य दर्शाता है कि कोविद-19 की स्थिति की वजह से महिलाओं के रोजगार छिन जाने वेतन कटौती आदि से उन्हें आर्थिक मानसिक और शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य एवं प्रतिकूलम नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़े हैं वही शोध पत्र यह भी दर्शाता है कि पुरुषवादी मानसिकता की प्रवृत्तियों का अस्तित्व में महिलाओं को लैंगिक असमानता जैसी धारणाओं व घरेलू हिंसा जैसी स्थितियों से जूझना पड़ता है शोध अध्ययन का मुख्य प्रश्न यह जांच करना है कि महामारी ने महिलाओं की रोजगार संबंधी स्थिति व उनकी आय के स्रोत पर खामोशी से जो कोठरता किया है उसके प्रभाव अनेक रूपों से परीक्षित हो रहे हैं एवं उन्हें समाज की संकरण सोच की चपेट से दीर्घकालीन स्तर पर चुनौतियों को वहन करना पड़ रहा है शोध अध्ययन की प्रमाणिकता की कसौटी वीरोजगार पर कोविद-19 के प्रभाव की वास्तविकता को उजागर करने हेतु 50 कामकाजी महिलाओं के व्यक्ति का साक्षात्कार टेलिफोनिक माध्यम से आयोजित किए गए प्राथमिक एवं द्वितीय स्रोतों के माध्यम से अध्ययन में गुणवत्तापूर्ण विश्लेषण के साथ व्यवस्थित समीक्षा की गई एवं महिलाओं के साक्षात्कार के माध्यम से अन्य महिला और महत्वपूर्ण प्रभावों में उनके नौकरियों की आस सुरक्षा हेतु मानसिक तनाव भी महसूस किया गया